Breaking News

इंडिया और भारत नाम पर टिप्पणी करने से बचें, पीएम मोदी ने अपने मंत्रियों और नेताओं को दी सलाह

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (06 सितंबर, 2023)

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान से शुरू हुआ विवाद खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बताया जा रहा है कि अब इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों को सलाह दी है कि उदयनिधि के बयान का “सही तरीके से” जवाब दिया जाना चाहिए।

इसके अलावा पीएम ने मंत्रियों को ‘इंडिया’ और ‘भारत’ विवाद पर टिप्पणी न करने की सलाह भी दी है। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर सिर्फ अधिकृत व्यक्ति को ही बोलना चाहिए।

इधर, इंडिया का नाम भारत करने के मामले में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं होने जा रहा है। ठाकुर ने साफ किया कि सरकार संसद का विशेष सत्र नाम बदलने के लिए नहीं बुला रही है। उन्होंने इस बात को अफवाह कहकर खारिज कर दिया।

 

Check Also

काशीपुर :एस सी गुड़िया आईएमटी के बीसीए प्रथम सेमेस्टर का रिजल्ट रहा शत प्रतिशत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 मार्च 2025) काशीपुर। बाजपुर रोड स्थित सत्येंद्र …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-