Breaking News

उत्तराखंड में बड़ा खेल: निजी डाटा और प्राइवेसी लीक,इस अधिकारी की विभाग के ही लेखाधिकारी ने जारी की 100 करोड़ की संपत्ति की लिस्ट 

उत्तराखंड के जजों,सरकारी कर्मचारी,मंत्री,विधायक,पेंशनर सभी का निजी डाटा प्राइवेट हाथो में गया किसी को खबर नही और पढ़िए इस अधिकारी की 100 करोड़ की संपत्ति की लिस्ट । क्या कोई संज्ञान लेगा ?

@मनीष वर्मा

देहरादून/दिल्ली (21अगस्त 2023)। आपको जानकर अचम्भा होगा कि जो काम सरकार की एजेंसी/सरकार का अंग एनआईसी (NIC) करती थी उसको अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान ने अपने मित्र की निजी कंपनी” इंडस वेब सॉल्यूशन” को दे दिया । यही नहीं टेंडर के नाम पर मात्र खाना पूर्ति की गई। जिससे उत्तराखंड की ट्रेजरी से जाने वाली हर माह की तनख्वाह के साथ पूरा सरकारी मशीनरी का डाटा निजी हाथों में पहुंच गया । यानी प्रधानमंत्री कार्यालय से लेकर ज्यूडिशियल सिस्टम तक का काम भारत सरकार की संस्था NIC कर रही है। ठीक वही काम उत्तराखंड में निजी हाथो में दे दिया गया।

ये तो सभी जानते है कि एक बार आपका अकाउंट नंबर हाथ लग जाए तो हैकर आपकी सारी डिटेल्स जैसे कि आप कहां गए?आपने क्या -क्या खाया ?आपको क्या क्या बीमारी है? ,आपने कहां कहां यात्रा की ? आपने क्या -क्या शॉपिंग की?आपका बैंक बैलेंस क्या है ?आपकी प्रॉपर्टी से कितनी आय है? आपकी कितनी एफडी है ? सब हैकर के हाथ लग सकता है और इतना बड़ा निर्णय अरुणेंद्र सिंह चौहान अपर सचिव द्वारा निजी हाथों में दे दिया गया यानी पैसे भी दिए और डाटा भी दिया । यह इंडस वेब सॉल्यूशन “कंपनी 2.50 करोड़ रुपये सालाना सरकार से ले रही है।

यह सर्वविदित है की निजी कम्पनियां आपका डाटा करोडो रुपये लेकर शेयर भी कर देती है और उत्तराखंड में 5 करोड़ भी सरकारी कर्मचारी हुए तो कम से कम 100 रुपये भी प्रति व्यक्ति जोड़ा जाये तो 500 करोड़ रुपये में आपका निजी डाटा भी शेयर हो चुका हो सकता है।

सूत्र बताते है कि इसमें किसी का हिस्सा हो या निजी स्वार्थ हो तभी इतना बड़ा निर्णय लिया गया होगा । क्योंकि सरकार,शासन,न्यायालय तक का डाटा जब एन आई सी (NIC) मेंटेन कर सकती है ,तो निजी कंपनी को ट्रेजरी जैसा सेंसेटिव डाटा निजी हाथों में देने की क्या जरूरत थी ?
अब देखिए आज का सबसे बड़ा खुलासा : आय से अधिक संपत्ति में लिप्त अपर सचिव अरुणेंद्र सिंह चौहान की 100 करोड़ की संपत्ति का विवरण जिसको उसके विभाग के ही ” गैजेटेड अफसर ” ने उजागर किया है :-

 

Check Also

बड़ी खबर: उत्तर प्रदेश में सात पुलिसकर्मियों को निर्वाचन आयोग ने निर्देशों की अवहेलना करने पर निलंबित किया, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की शिकायत पर हुई कार्रवाई

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (20 नवंबर) लखनऊ। समाजवादी पार्टी की शिकायत पर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-