Breaking News

लोकसभा में राहुल गांधी ने माफी क्यों मांगी? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्र सरकार पर किये कड़े हमले, देखिए वीडियो?

@शब्द दूत ब्यूरो (09 अगस्त 2023)

नयी दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दोबारा सासंद बनने के बाद आज लोकसभा में केंद्र सरकार खासकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने दोबारा लोकसभा सांसदी बरकरार करने के लिए धन्यवाद भी दिया।

सासंद राहुल गांधी ने अपने संबोधन की शुरुआत में अयोग्य घोषित होने से पहले दिये गये अपने संबोधन का जिक्र करते हुए कहा कि मेरे उस समय के भाषण में मैंने अडानी को लेकर सरकार पर जो हमला बोला था उससे भाजपा सरकार को काफी कष्ट हुआ। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं। हालांकि मैंने सिर्फ सच्चाई रखी थी। लेकिन अब मुझसे डरने की सरकार को कोई जरूरत नहीं है। अब मैं इतना तगड़ा आक्रमण नहीं करूंगा। लेकिन राहुल गांधी ने अपने पूरे संबोधन में मणिपुर की स्थिति को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा पर जमकर कड़े प्रहार किये। राहुल के भाषण के दौरान सत्ता पक्ष पर मणिपुर में भारत माता की हत्या करने का आरोप लगाया। जिस पर सदन में सत्ता पक्ष की ओर से विरोध किया।

अपनी भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि यह यात्रा जारी रहेगी।

 

Check Also

काशीपुर:ब्लूमिंग स्कूल के प्रबंध निदेशक ने आवास पर आयोजित किया होली मिलन समारोह, महापौर दीपक बाली का हुआ जोरदार स्वागत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(13 मार्च 2025) काशीपुर। मानपुर रोड स्थित वीरभूमि एन्क्लेव …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
22:18