इस घटना से पुलिस में शामिल कुछ लोगों ने पूरे विभाग को शर्मसार कर दिया है।
@शब्द दूत ब्यूरो (07 अगस्त 2023)
चंडीगढ़। यहां से पुलिस की वर्दी पर एक सब इंस्पेक्टर ने लूट का शर्मनाक दाग लगा दिया है। एक एस एच ओ ने 2000 के नोट बदलने के नाम पर एक कारोबारी से एक करोड़ रुपए लूट लिये। इस लूट में उसके साथ तीन अन्य पुलिस कर्मी भी शामिल थे। इतना ही नहीं आरोपी दारोगा मामले की जांच के दौरान पुलिस अधिकारियों को ही गच्चा देकर थाने से फरार भी हो गया। आरोपी दारोगा पहले भी एक आपराधिक मामले में नौकरी से बर्खास्त हो चुका है।
घटना के सामने आने के बाद आरोपी सब-इंस्पेक्टर को चंडीगढ़ पुलिस से बर्खास्त कर दिया गया है। लूट की रकम में से 75 लाख रुपए की बरामदगी भी कर ली गई है।
एस एस पी कंवरदीप कौर ने पत्रकारों को बताया कि अब तक इस लूट कांड में सब-इंस्पेक्टर और अन्य किसी की भी गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस के कब्जे में होंगे।
आरोपी सब-इंस्पेक्टर का नाम नवीन फोगाट है। चंडीगढ़ पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर फोगाट को सेक्टर-39 पुलिस थाने में एडिशनल एस एच ओ के तौर पर तैनात कर रखा था। आरोपी फोगाट के खिलाफ इसी थाने में ही लूट का मामला दर्ज किया गया है। एसएसपी कंवरदीप कौर पूरे मामले को अपने संज्ञान में लिए हुए हैं। एसएसपी ने मामले में सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।बठिंडा के संजय गोयल से 2 हजार रुपए के नोट बदलने के नाम पर ये 1 करोड़ रुपए की लूट हुई । पूरी लूट सुनियोजित तरीके से हुई।
दरअसल 2 हजार रुपए नोट बदलने के चक्कर में जब कारोबारी संजय गोयल 500-500 रूपये के रूप में कैश लेकर पहुंचे तो उन्हें अलग-अलग जगह ले जाया गया और फिर इसके बाद सब-इंस्पेक्टर और उसके लोग उन्हें डरा-धमकाकर जबरन सुनसान जगह पर ले गए. जहां 1 करोड़ रुपए उनकी गाड़ी से निकालने के बाद उन्हें भाग जाने को कहा।
मामले की जानकारी जब पुलिस को दी गई तो बताते हैं कि आरोपी दारोगा को बुलाया गया। जहां बड़े शातिराना ढंग से आरोपी दारोगा कारोबारी से समझौता करने के नाम पर वहां से हटकर बात करने लगा और इसी दौरान वह मौके से फरार हो गया।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal