@शब्द दूत ब्यूरो (03 अगस्त 2023)
दिल्ली। मेट्रो में अक्सर कई वीडियो समय समय पर वायरल होते रहते हैं। इस बार दो महिलाओं की जुबानी जंग का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में एक महिला दूसरी महिला को यह कहती सुनाई दे रही है कि तू भौंकती रह तू कु***या है।
दरअसल दिल्ली मेट्रो में दो महिलाओं के बीच बहस हो गई। बहस के दौरान वीडियो में गुलाबी रंग का सूट पहने एक महिला दूसरी महिला से कह रही है, “तू चुप हो, तूने पहले बोलना शुरू किया है।” जब मेट्रो में सवार अन्य लोगों ने उस महिला को चुप कराना चाहा तो वह महिला बोली के ‘मैं चुप नहीं होऊंगी’ कहने पर दूसरी महिला ने कहा,”भौंकती रह, तू कु** है।”