Breaking News

आज का पंचांग: कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल, बता रहे हैं आचार्य धीरज याज्ञिक

*आज का पंचांग एवं राशिफल*

आचार्य धीरज याज्ञिक

*०७ जुलाई २०२३*

सम्वत् -२०८०
सम्वत्सर – नल (पिङ्गल)।
मास – शुद्ध श्रावण।
पक्ष – कृष्ण।
दिन – शुक्रवार।
ऋतु – ग्रीष्म।
तिथि – चतुर्थी दिन – ०७:४५ मि. तक उपरांत पंचमी।
नक्षत्र – शतभिषा रात्रि – ०३:४० मि. तक उपरांत पूर्वाभाद्रपद |
योग – आयुष्यमान रात्रि – ०२:११ मि. तक उपरांत सौभाग्य |
पंचक – दूसरा दिन है।
भद्रा – नहीं है।
मृत्युबाण – नहीं है।
मूल – नहीं है।
चंद्र राशि – कुंभ।
सूर्य राशि – मिथुन।
सूर्य नक्षत्र – पुनर्वसु।
दिशाशूल – पश्चिम में।
अभिजित मुहूर्त – नहीं है।
राहुकाल – दिन – १०:३१ मि. से १२:०१ मि. तक।
सूर्योदय – ०५:१८ मि.।
सूर्यास्त – ०६:५० मि.।
व्रत – कुछ नहीं।
पर्व – कुछ नहीं |

आज विशेष

नागपंचमी मरुस्थल में।

कल विशेष

रवियोग रात्रि – ०२:१० मि. से,यायी जययोग रात्रि – ०२:५९ मि. से,भद्रा मृत्युलोक की रात्रि – ०२:५९ मि. से।

राशिफल

मेष राशि – आज दिन उत्तम है लाभ मिलेगा,अटके काम बनेगें,परिवार और मित्रो की मदद मिलेगी,पारिवारिक परिवेश अच्छा रहेगा,किसी व्यक्ति विशेष से मिलने के योग हैं |

वृष राशि – आज समय आपके पक्ष में बना रहेगा,आर्थिक मसलों और अपने लाभ के सौदे पर अधिक ध्यान दें,पारिवारिक सहयोग बना रहेगा,यात्रा सुखद रहेगी |

मिथुन राशि – आज दिन आपके विपरीत है अतः शांति से काम करें,असामाजिक किस्म के लोगो से दूरी बनाकर रखें,किसी भी लालच वाली स्कीमों में न फसें,मेहनत करनी पड़ेगी तभी आगे लाभ मिलने की संभावना है |

कर्क राशि – आज का दिन आपके पक्ष में है परन्तु निरंतर सफलता पाने के लिए मेहनत करनी पड़ेगी,सोच एवं कार्यशैली को व्यवस्थित रखें सर्वत्र प्रशंसा ही होगी,कार्यालय में लोगो का पूरा सहयोग मिलेगा,व्यापारीयों को लाभ कि स्थति बनेगी,लम्बी यात्रा पर जाने का योग है |

सिंह राशि – आज दिन मिश्रित रहेगा,काम तो आसानी से बन जायेगें परन्तु आगे परेशानी हो सकती है,शरीरिक कष्ट संभव है,परिवार का भी सहयोग मिलेगा,मन थोडा़ बैचेन हो सकता है,अप्रिय स्थति से निपटने में अपने आपको सक्षम पायेगें |

कन्या राशि – आज दिन ठीक ही रहेगा,अच्छे समाचार मिलने के कारण मन में उत्साह बढेगा,शरीरिक समस्या उभर सकती है परन्तु जल्दी ही निवारण भी हो जायेगा,धर्मिक कार्य सम्पन्न कर सकते हैं |

तुला राशि – आज दिन विपरीत स्थित वाला है,आलस्य नुक्सान दायक हो सकता है,लोग कमजोरियों का अनुचित लाभ उठाने का प्रयास कर सकते हैं अत: सावधान रहने की जरुरत है,स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखें,मन शांत रखें |

वृश्चिक राशि – आज दिन ठीक है,पारिवारिक माहोल आपके पक्ष में रहेगा,खुशियाँ भरपूर मिलेगी,सब कुछ आपके हित में ही होगा,सामाजिक प्रतिष्ठा बढेगी,विरोधी पस्त होगें|

धनु राशि – आज का दिन कठिनाई भरा हो सकता है,अपनी सोच को बदले,कामों में कठिनाई आ सकती है,निकटतम व्यक्ति के कारण हानि संभव है,बड़े खर्च टालें |

मकर राशि – आज दिन अच्छा है,सभी काम बन सकते हैं,संतान से लाभ मिलेगा,घर में मेहमान आ सकते हैं,आय के भी नए रस्ते खुलेगें,यात्रा प्रवास अच्छा रहेगा |

कुम्भ राशि – आज दिन ठीक नहीं है,चिंता बढ़ सकती है,पारिवारिक बहस हो सकती है,किसी को कड़वा न बोलें अन्यथा अपमान भी सहन करना पड़ सकता है,शरीर के अंगो में दर्द हो सकता |

मीन राशि – आज का दिन अच्छा एवं उत्साह वर्धक है,अच्छे अवसर को पहचान कर उसका लाभ उठाने का प्रयास करें,किसी की मदद करनी पड़ सकती है,यात्रा लाभदायक रहेगी |

आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक”
(ज्योतिष वास्तु धर्मशास्त्र एवं वैदिक अनुष्ठानों के विशेषज्ञ)
प्रयागराज।
संपर्क सूत्र-09956629515
08318757871

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर:ब्लूमिंग स्कूल के प्रबंध निदेशक ने आवास पर आयोजित किया होली मिलन समारोह, महापौर दीपक बाली का हुआ जोरदार स्वागत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(13 मार्च 2025) काशीपुर। मानपुर रोड स्थित वीरभूमि एन्क्लेव …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-