@शब्द दूत ब्यूरो (03 जुलाई 2023)
नयी दिल्ली। उत्तराखंड देश का ऐसा पहला राज्य है जहां समान नागरिक संहिता कानून व्यवस्था लागू की जायेगी। यूसीसी को लेकर पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है। इस बीच दिल्ली में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूसीसी पर बड़ी बात कही है।
पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ़ किया कि समान नागरिक संहिता का प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 44 में पहले से ही हैं। राज्य में लागू होने वाले इस कानून से किसी की प्रथायें नहीं बदली जायेंगी।और न ही रीति रिवाज बदले जायेंगे। समान नागरिक संहिता पर बनी कमेटी का ड्राफ्ट मिलने के बाद इसे लागू करने से पहले कानूनी रूप से इसका परीक्षण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि विधि आयोग की राय के बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा।