पुलिस कर्मी को दी गई सही व्यवहार की सलाह
@शब्द दूत ब्यूरो (01 जुलाई 2023)
पुणे । यहां रेलवे स्टेशन के प्लैटफॉर्म पर सो रहे लोगों की नींद अचानक खुल गई और जब उन्होंने देखा तो हैरान रह गए।
दरअसल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर यात्री सोये हुए थे। इसी बीच एक पुलिस कर्मी आता है और लेटे हुए यात्रियों के मुंह पर पर बोतल से पानी डालने लगता है। पुलिस कर्मी की इस हरकत की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है।
जिसके बाद पुणे के डीआरएम इंदु दुबे ने ट्वीट किया, “प्लैटफॉर्म पर सोने से असुविधा होती है । हालांकि यात्रियों को समझाने का यह तरीका सही नहीं है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी को कहा गया है कि वह अपना व्यवहार बदले इस तरह का तरीका गलत है।