@शब्द दूत ब्यूरो (19 मई 2023)
नयी दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद में मिले शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर रोक लगा दी है। वहीं सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने ‘शिवलिंग’ के वैज्ञानिक सर्वेक्षण के उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ मस्जिद समिति की याचिका पर केंद्र, उत्तर प्रदेश सरकार और हिंदू याचिकाकर्ताओं को नोटिस जारी किए हैं।
बता दें कि मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। 12 मई को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने हिन्दू पक्ष की याचिका पर एएसआई को वैज्ञानिक सर्वे का कराने का आदेश दिया था। एएसआई को वाराणसी की जिला जज की अदालत में 22 मई को पेश होकर सर्वे के तरीके पर चर्चा करनी थी।
कल मुस्लिम पक्ष हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचा था। सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम पक्ष की याचिका स्वीकार करते हुए सुनवाई के लिए आज शुक्रवार की तारीख तय की थी।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal