@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (30 अप्रैल, 2023)
क्लासिक सिनेमा में एक कालातीत गुणवत्ता है जो भाषा और संस्कृति से परे है, जिसका भारतीय और वैश्विक सिनेमा को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ऐसी फिल्में एक बार फिर सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी और इसकी शुरुआत महानायक अमिताभ बच्चन की कल्ट फिल्म ‘अमर अकबर एंथनी’ से होने जा रही है। भारत की सबसे बड़ी मल्टीप्लेक्स श्रृंखला पीवीआर सिनेमा ने ‘द नोस्टाल्जिक शो’ को फिर से शुरू करने की घोषणा की है जिसके तहत भारतीय सिनेमा की कल्ट फिल्में सिनेमाघरों में घटी दरों पर दिखाई जाएगी।
पीवीआर सिनेमा ने ‘द नोस्टाल्जिक शो’ को फिर से शुरू करने की घोषणा की है, जो सिनेमाई विरासत और अतीत की विरासत की सराहना करने और उसका जश्न मनाने की एक पहल है। यह साप्ताहिक शो आपको पुराने विंटेज हिट देखने की पुरानी यादों को ताजा करने और बड़े पर्दे पर इन फिल्मों की कलात्मकता की सराहना करने के लिए सिनेमा की यादों की गलियों में ले जाएगा, वह भी केवल 150 रुपये की बेहद सस्ती टिकट कीमत पर।
यह पहल आधुनिक समय की ध्वनि और दृश्य तकनीक के साथ, समान विचारधारा वाले सिनेप्रेमियों की संगत में सिनेमाई माहौल में अतीत से फिल्मों के जादू का अनुभव करने का एक अवसर है, और क्लासिक फिल्मों को फिर से देखने या खोजने का एक शानदार तरीका है। पीवीआर सिनेमा ये फिल्में हर शनिवार और रविवार को दिखाएगा और इसके लिए गुड़गांव, अमृतसर, चंडीगढ़, दिल्ली, मुंबई, पुणे, गोवा लखनऊ, कोच्चि, त्रिवेंद्रम, भुवनेश्वर, कोलकाता सहित 50 शहरों में 100 से स्क्रीन इसके लिए रिजर्व रहेंगे।