@शब्द दूत ब्यूरो (29 अप्रैल 2023)
झारखंड के हज़ारीबाग कोर्ट ने केंद्रीय शिक्षा राज्यमंत्री अन्नपूर्णा देवी को आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में दोषी करार देते हुए उन पर ₹200 का जुर्माना लगाया है। जुर्माना न भरने पर उन्हें एक दिन की जेल होगी। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी का चुनाव चिह्न लगाकर मतदान करने को लेकर अन्नपूर्णा के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।