@शब्द दूत ब्यूरो (20 अप्रैल 2023)
पुंछ जम्मू नेशनल हाइवे में सेना की गाड़ी में आग लग जाने से 4 जवान शहीद हो गए है। यह घटना भाटादूहियां क्षेत्र की है सूचना के बाद घटना स्थल पर आर्मी के उच्च अधिकारी मौके पर है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है हालांकि सेना ने इस दुखद घटना के फोटो और वीडियो शेयर न करने की अपील की है।
वाहन में आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार इस वाहन में हथियार के अलावा डीजल भी मौजूद था, जिस वजह से आग और भड़क गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ, इलाके में बारिश हो रही थी, लेकिन बावजूद इसके ट्रक की आग पर काबू पाया नहीं जा सका है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal