Breaking News

वायरल: भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय की विवादित टिप्पणी,गंदे कपड़े पहनती हैं लड़कियां, देवी नहीं शूपर्णखा लगती हैं, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (08 अप्रैल 2023)

इंदौर। यहां हनुमान जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने लड़कियों को शूपर्णखा कह दिया। उनका ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अपने संबोधन में कैलाश विजयवर्गीय ने लड़कियों के कपड़ों पर विवादित टिप्पणी की।

इस वीडियो में कैलाश कहते हुए नजर आ रहे हैं, मैं कभी-कभी देखता हूं, ‘मैं आज भी जब निकलता हूं, पढ़े-लिखे नौजवानों, बच्चों को झूमते हुए देखता हूं तो सच में ऐसी इच्छा होती है कि पांच-सात ऐसी दूं कि उनका नशा उतर जाए। सच कह रहा हूं, भगवान की कसम. हनुमान जयंती पर झूठ नहीं बोलूंगा। लड़कियां भी इतने गंदे कपड़े पहनकर निकलती हैं कि… अपन महिलाओं को देवी बोलते हैं।‌‌ उनमें देवी का स्वरूप ही नहीं दिखता. बिल्कुल शूर्पनखा लगती है. सच में अच्छा सुंदर भगवान ने शरीर दिया है। जरा अच्छा कपड़ा पहनो यार. बच्चों में आप संस्कार डालिए. मैं बहुत चिंतित हूं.’

Check Also

काशीपुर :दो पक्षों के बीच हुये विवाद में फायरिंग के दौरान एक युवक घायल, दूसरे पक्ष से विकास शर्मा खूट्टू भी घायल, अस्पताल में भर्ती, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (02 दिसंबर 2024) काशीपुर । गंगे बाबा रोड …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-