@शब्द दूत ब्यूरो (06अप्रैल 2023)
साईं बाबा पर दिये गये अपने बयान को लेकर साईं भक्तो की नाराज़गी को देखते हुए बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री ने माफी मांगते हुए विवाद को समाप्त कर दिया है। फेसबुक पर शेयर एक पोस्ट में धीरेंद्र शास्त्री ने अपने शब्दो के लिए खेद जताया है।
साईं बाबा पर दिए गए बयान में उन्होंने कहा था कि’गीदड़ की खाल में कोई शेर नहीं हो सकता। शंकराचार्य ने भी साईं बाबा को भगवान का दर्जा नहीं दिया था’ को लेकर कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने माफी मांगी है। उन्होंने फेसबुक पर एक बयान जारी कर कहा, “अगर कोई व्यक्ति किसी संत / गुरु को निजी आस्था से भगवान मानता है…तो हमारा कोई विरोध नहीं है । “