@शब्द दूत ब्यूरो (29 मार्च 2023)
नयी दिल्ली। कर्नाटक में विधानसभा चुनाव 2023 के विधानसभा चुनावों की तारीख का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है।जिसके अनुसार कर्नाटक में 10 मई को मतदान कराया जाएगा। जबकि 13 मई को नतीजे आयेंगे।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा, कर्नाटक में 5.22 करोड़ मतदाता हैं। उन्होंने कहा, 24 मई से पहले चुनाव प्रक्रिया पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा, निष्पक्ष चुनाव कराना हमारा लक्ष्य है। पूर्वोत्तर के राज्यों में सफल चुनाव कराये गये। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया, कर्नाटक में 9.17 लाख नये वोटर जोड़े गये हैं।