Breaking News

बड़ी खबर: राहुल गांधी मामले में कांग्रेस का विरोध जारी,काले कपड़ों में पहुंचे, सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (27 मार्च 2023)

नयी दिल्ली। राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने के मामले में कांग्रेस का जबरदस्त विरोध आज भी जारी रहा। लोकसभा में हंगामे को देखते हुए कार्यवाही दो बजे तक अध्यक्ष ओम बिरला ने स्थगित कर दी।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कांग्रेस आज सांसद काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे।  सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा और लोकसभा की बैठक सोमवार को शुरू होने के एक मिनट के भीतर ही स्थगित कर दी गई।आज  संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की शुरूआत से ही राज्यसभा में जारी गतिरोध सोमवार को भी नहीं थमा और अलग – अलग मुद्दों पर सत्तापक्ष तथा विपक्ष के सदस्यों के हंगामे के कारण उच्च सदन की बैठक शुरू होने के मात्र एक मिनट के भीतर ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। उच्च सदन की बैठक शुरू होते ही सदन में हंगामा शुरू हो गया। हंगामे की वजह से आवश्यक दस्तावेज भी सदन के पटल पर नहीं रखवाए जा सके।

कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और मणिकम टैगोर ने पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने पर सदन में चर्चा की मांग करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कार्यस्थगन के नोटिस दिए था। मनीष तिवारी ने अपने नोटिस में कहा है कि राहुल गांधी को जल्दबाजी में अयोग्य ठहराया जाना स्वाभाविक न्याय के सिद्धांत के विरुद्ध है और यह संविधान के प्रावधानों के भी खिलाफ है।उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से आग्रह किया कि सदन में राहुल गांधी को अयोग्य ठहराए जाने से संबंधित विषय पर चर्चा होनी चाहिए।

Check Also

काशीपुर:ब्लूमिंग स्कूल के प्रबंध निदेशक ने आवास पर आयोजित किया होली मिलन समारोह, महापौर दीपक बाली का हुआ जोरदार स्वागत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(13 मार्च 2025) काशीपुर। मानपुर रोड स्थित वीरभूमि एन्क्लेव …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
05:25