Breaking News

बड़ी खबर: इसरो ने फिर रचा इतिहास,36उपग्रहों के साथ एल वी एम 3 राकेट को सफलतापूर्वक किया प्रक्षेपित, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (26 मार्च 2023)

श्रीहरिकोटा। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के सबसे भारी रॉकेट एलवीएम3 को ब्रिटेन स्थित संचार कंपनी वनवेब के 36 उपग्रहों के साथ आज प्रक्षेपित कर इतिहास रच दिया।

बता दें कि ब्रिटेन की नेटवर्क एक्सेस एसोसिएट्स लिमिटेड (वनवेब ग्रुप कंपनी) ने पृथ्वी की निचली कक्षा (एलईओ) में 72 उपग्रहों को प्रक्षेपित करने के लिए इसरो की वाणिज्यिक शाखा न्यूस्पेस इंडिया लिमिटेड के साथ एक करार किया था।

इस करार के अंतर्गत इससे पहले वनवेब ग्रुप कंपनी के लिए पहले 36 उपग्रह पिछले वर्ष 23 अक्टूबर 2022 को प्रक्षेपित किए गए थे। आज यह दूसरा प्रक्षेपण था।   इसरो के 43.5 मीटर लंबे रॉकेट को 24.5 घंटे की उल्टी गिनती समाप्त होने के बाद चेन्नई से करीब 135 किलोमीटर दूर सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में दूसरे लॉन्च पैड से आज सुबह नौ बजे प्रक्षेपित किया गया। भारती एंटरप्राइसेस वनवेब समूह में बड़ी निवेशक है।

वनवेब अंतरिक्ष से संचालित एक वैश्विक संचार नेटवर्क है जो सरकारों एवं उद्योगों को सम्पर्क की सुविधा मुहैया कराता है।

Check Also

काशीपुर:ब्लूमिंग स्कूल के प्रबंध निदेशक ने आवास पर आयोजित किया होली मिलन समारोह, महापौर दीपक बाली का हुआ जोरदार स्वागत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(13 मार्च 2025) काशीपुर। मानपुर रोड स्थित वीरभूमि एन्क्लेव …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
05:24