@शब्द दूत ब्यूरो (26 मार्च 2023)
कर्नाटक में रोड शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध की बड़ी घटना सामने आई है। यहां एक शख्स अचानक उस समय पीएम मोदी की कार तक दौड़ते हुए पहुंचने की कोशिश में सुरक्षा कर्मियों द्वारा दबोच लिया गया।
तीन महीने में दूसरी बार ऐसी घटना सामने आई है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में सेंध लगी है।
मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने पीएम की कार तक भागते हुए शख्स को बीच रास्ते में पकड़ लिया। उसे हिरासत में लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ शुरू कर दी। शख्स के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है।
कर्नाटक के दावणगेरे में पीएम मोदी का रोड शो निकाला जा रहा था। सड़क के दोनों तरफ भीड़ जुटी थी और नारेबाजी चल रही थी। इसी बीच, शख्स ने भागकर पीएम तक पहुंचने की कोशिश की है। पीएम की गाड़ी के पास ये शख्स पहुंच गया था। बताया गया कि ये शख्स काफिले में घुसने की कोशिश कर रहा था। पीएम के इतने करीब पहुंच जाना गंभीर सवाल माना जा रहा है।