@शब्द दूत ब्यूरो (23 मार्च 2023)
शेर जंगल का राजा कहलाता है। लेकिन जंगल के इस राजा को कुत्तों से अपनी जान बचाकर भागने की घटना पर आप शायद ही भरोसा करें। पर ऐसा हुआ है।
दरअसल गुजरात के गीर सोमनाथ के इलाके में एक शेर के पीछे जब कुत्तों का झुंड पड़ गया तो बब्बर शेर को दुम दबाकर भागने पर मजबूर होना पड़ा।
इस घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में शेर कुत्तों से बचता नजर आ रहा है। यह शेर रिहायशी इलाके में घूम रहा था कि कुछ आवारा कुत्ते उसके पीछे पड़ गये। जिससे डर के मारे शेर दुम दबा कर जंगल में वापस भागता दिखाई दे रहा है।
बताया जा रहा है कि यह घटना गिर सोमनाथ (गुजरात) के एक गांव की है। जहां अंधेरे में खाने की तलाश में बब्बर शेर घुस आया। इस पूरी घटना को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया।