Breaking News

बड़ी खबर:देश के जाने माने पत्रकार वेदप्रताप वैदिक का निधन, बाथरूम में पैर फिसलने से हुआ हादसा

@शब्द दूत ब्यूरो (14 मार्च 2023)

नयी दिल्ली।  जाने माने पत्रकार वेद प्रताप वैदिक की आज सुबह बाथरूम में फिसल कर गिर जाने से मौत हो गई। उनके  पीए मोहन ने बताया, आज सुबह वह बाथरूम में फिसल गये थे, उसके तुरंत बाद उनको घर के पास स्थित प्रतीक्षा अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

वेद प्रताप वैदिक ने 78 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। वेद प्रताप वैदिक देश के बड़े पत्रकार और जाने माने चेहरे थे। उन्होंने 2014 में आतंकी हाफिज सईद का इंटरव्यू लिया था।

वेद प्रताप वैदिक का जन्म 1944 में इंदौर में हुआ था. उन्होंने 1958 से ही पत्रकारिता शुरू कर दी थी। वे देश के बड़े पत्रकार और राजनीतिक विश्लेषक थे। वे नवभारत टाइम्स और  प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया से भी जुड़े रहे.  उन्होंने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से अन्तरराष्ट्रीय राजनीति में पीएचडी की थी. वेद प्रताप वैदिक अनेक भारतीय और विदेशी शोध-संस्थानों और विश्वविद्यालयों में विजिटिंग प्रोफेसर रहे थे।

वेद प्रताप वैदिक ने 1957 में सिर्फ 13 साल की उम्र में हिन्दी के लिए सत्याग्रह किया और पहली बार जेल गए। उन्होंने अन्तर्राष्ट्रीय राजनीति पर अपना शोध ग्रन्थ हिन्दी में लिखा, इस वजह से स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडी ने उनकी छात्रवृत्ति रोक दी और बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस मुद्दे पर 1966-67 में भारतीय संसद में जबर्दस्त हंगामा हुआ था. इसके बाद इंदिरा गांधी सरकार की पहल पर जे एन यू के नियमों में बदलाव हुआ और उन्हें वापस लिया गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर:ब्लूमिंग स्कूल के प्रबंध निदेशक ने आवास पर आयोजित किया होली मिलन समारोह, महापौर दीपक बाली का हुआ जोरदार स्वागत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(13 मार्च 2025) काशीपुर। मानपुर रोड स्थित वीरभूमि एन्क्लेव …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-