@शब्द दूत ब्यूरो (25 फरवरी 2023)
खबरें यूं तो आजकल मारधाड़, राजनीतिक विद्वेष और हत्या बलात्कार जैसी खूब पढ़ी और पसंद की जाती है साथ ही खूब शेयर भी की जाती हैं। लेकिन कुछ खबरें लोगों की नजर में कम ही आती हैं।हम ऐसी ही एक प्रेरणादायक खबर आपको पढ़ा रहे हैं। कुछ फल,खाना, कपड़े या थोड़ी बहुत धनराशि दान कर अपने नाम को चमकाने के लिए अखबारों में फोटो सहित बड़ी खबर छपवाने के लिए लोग लालायित रहते हैं। लेकिन 11 करोड़ रुपए दान कर अपना नाम का खुलासा न करने की ताकीद करने वाले बिरले लोग होते हैं।आप इस बात पर विश्वास भले ही न करें लेकिन ये सच है।
केरल में एक परिवार को किसी गुमनाम शख्स की ओर से 11.6 करोड़ रुपये दान देने का मामला सामने आया है। इतनी बड़ी धनराशि इसलिए दी गई ताकि 15 महीने के बच्चे का इलाज हो सके। यह बच्चा स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी से पीड़ित है। यह मांसपेशियों की कमजोरी से जुड़ी एक दुर्लभ अनुवांशिक बीमारी है। अज्ञात दाता ने क्राउड-फंडिंग प्लेटफॉर्म मिलाप के जरिए यह आर्थिक मदद मुहैया कराई है।
करोड़ों रुपये दान देने वाले व्यक्ति ने यह शर्त रखी थी कि उसके नाम का खुलासा न किया जाए। सारंग मेनन और अदिति नायर बच्चे के माता-पिता हैं जो केरल के पलक्कड़ से हैं। इस समय वे मुंबई में रह रहे हैं। उन्होंने इस मदद के लिए दानकर्ता को धन्यवाद दिया और कहा कि अब उनकी आशाएं फिर से जिंदा हो गई हैं। पेरेंट्स का कहना है कि उन्हें इलाज के खर्च को पूरा करने के लिए अभी भी 80 लाख रुपये की जरूरत है।
पेरेंट्स ने अपने बच्चे के इलाज के लिए क्राउड-फंडिंग का विकल्प चुना क्योंकि इसमें 17.5 करोड़ रुपये की जरूरत थी। उन्होंने अपने बच्चे के लिए आयातित दवाओं पर GST से छूट की मांग को लेकर राज्य मंत्री वीना जॉर्ज और केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की थी। इस दौरान उन्हें मदद का पूरा भरोसा दिलाया गया था।
वहीं, मलयालम एक्ट्रेस अहाना कृष्णा ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए लोगों से दान देने की अपील की थी। उन्होंने लिका, ‘कृपया 5 मिनट का समय निकालें। अगर 17 लाख लोग 100 रुपये भी दान करते हैं तो यह 17 करोड़ हो जाएगा। यह बहुत हद तक संभव है।’ मिलाप के प्रवक्ता ने बताया कि उन्हें 56,000 योगदानकर्ताओं से 15 करोड़ रुपये से अधिक धन मिल चुका है जिसमें अकेले गुमनाम दानकर्ता का हिस्सा 11.6 करोड़ रुपये है।