अतिक्रमण हटाने का खर्च भी बजरंग बली से ही वसूला जाएगा।
@शब्द दूत ब्यूरो (12फरवरी 2023)
मुरैना। रेलवे की जमीन पर बने मंदिर को हटाने के लिए रेलवे ने बजरंग बली को नोटिस भेज दिया। सोशल मीडिया पर नोटिस वायरल होने के बाद रेलवे अधिकारियों ने कहा कि ये एक सामान्य प्रक्रिया है। हालांकि नोटिस में बजरंग बली का नाम लिखने को गलती बताया है।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के ग्वालियर – श्योपुर ब्रॉडगेज लाइन में मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील में हनुमान जी का मंदिर बीच में आ रहा है। रेलवे अभिलेख के अनुसार यह मंदिर रेलवे की जमीन पर है ।इसलिए भारतीय रेलवे ने बजरंगबली को ही नोटिस जारी कर दिया है। नोटिस को मंदिर पर भी पंहुचा दिया गया है।
नोटिस में भगवान हनुमान जी को अतिक्रमणकारी बताते हुए लिखा है कि आपने रेलवे की जमीन पर में मकान बनाकर अतिक्रमण किया है। सात दिन के अंदर इसे हटा लें वरना आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
अन्यथा अतिक्रमण को प्रशासन द्वारा हटाने की कार्रवाई की जाएगी। जिसका हर्जाना एवं खर्च आपसे वसूला जाएगा। अब चूंकि नोटिस में बजरंग बली लिखा है तो जाहिर है कि इसका मतलब हनुमान जी से खर्च वसूली की जाएगाी। नोटिस की प्रति सहायक मंडल अभियंता ग्वालियर और जीआरपी थाना प्रभारी को भी भेजी गई है।
झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज माथुर का कहना है कि जो भी रेलवे की अतिक्रमण जमीन है उसको हटाने की यह सामान्य प्रक्रिया है। जब उनसे पूछा गया कि हनुमान जी को ही नोटिस क्यों दिया गया तो उन्होंने कहा इसको लेकर अधिकारियों से बात करके जानकारी देंगे।
