@शब्द दूत ब्यूरो (05 फरवरी 2023)
नयी दिल्ली। आखिर इतने जबरदस्त बायकाट के बाद भी शाहरुख खान की फिल्म पठान की रिकार्ड तोड कमाई के पीछे का सच क्या है? अगर ये कहा जाये कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की एक सलाह ने देशभर में बायकाट कर रहे लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
आपको याद दिला दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पिछले दिनों भारतीय जनता पार्टी की 2 दिन की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा था कि वह बिना बात के फिल्मों पर प्रतिक्रिया ना दें। दरअसल प्रधानमंत्री ने ठीक उसी समय यह कहा था। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में यहां तक कहा कि बायकाट की खबरों के चलते उनके द्वारा किए गए अच्छे कामों की चर्चा नहीं होती और दिनभर टीवी पर दिया गया बयान चलता रहता है। इसके चलते उनकी पूरी मेहनत बेकार हो जाती है।
उधर’अक्षय कुमार ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं को फिल्मों को लेकर दी गई सलाह पर प्रतिक्रिया दी । उन्होंने कहा है कि अगर हमारे प्रधानमंत्री ऐसा कुछ कहते हैं तो इसका अवश्य प्रभाव पड़ेगा।
बता दें कि बायकाट की ये कहानी पलट गई तो पीएम मोदी की इस सलाह से ही। देशभर में हिंदू संगठनों और भाजपा से जुड़े नेताओं के लिए ये असहज स्थिति हो गई। जिसके चलते पठान को जबरदस्त सफलता हासिल हुई। अब पठान का बायकाट करने वाले प्रधानमंत्री मोदी की इस सलाह का विरोध आखिर कैसे करते?