@शब्द दूत ब्यूरो (26 जनवरी 2023)
नई दिल्ली। अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने शाहरुख खान की फिल्म पठान की तारीफ की है।
कंगना रनौत ने कहा है कि ऐसी फिल्में बननी चाहिए। हिंदी फिल्म वाले जो पीछे रह गई हैं उन्हें भी इस लेवल तक पहुंचने की कोशिश करनी चाहिए। खास बात यह है कि जब कंगना रनौत पठान की तारीफ के पुल बांध रहीं थीं उस वक्त अभिनेता अनुपम खेर भी वही मौजूद थे।
देश भर में पठान फिल्म ने जबरदस्त सफलता हासिल की है। पठान मूवी को लेकर देश भर में किया जा रहा विरोध पूरी तरह बेअसर हो गया है। उधर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने भी पठान के विरोध से हाथ खींच लिया है।