Breaking News

पठान मूवी को लेकर देश भर के थियेटरों में दर्शकों की भीड़, विरोध हुआ बेअसर, काशीपुर में भी देखी गई भारी भीड़,हरिद्वार में हुइ गिरफ्तारी, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (25 जनवरी 2023)

नई दिल्ली। शाहरुख खान की चर्चित मूवी पठान आज रिलीज हुई और इसके साथ ही देश भर के थियेटरों में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी।

शब्द दूत ने देश के कई शहरों में पठान मूवी की रिलीज के बाद दर्शकों की जानकारी ली है। काशीपुर में पठान मूवी यहाँ एस आर एस मॉल के थियेटर में लगी हुई है। जहाँ भारी संख्या में दर्शकों की भीड़ देखी गई। यहाँ लंबी लाइन लगाकर लोग खड़े हैं। दर्शक इस फिल्म को देखने के लिए यहाँ पहुंचे हैं। एस आर एस की पार्किंग से ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फिल्म के प्रति लोगों में कितना क्रेज है। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस एस आर एस मॉल पर आकर नजर रखे हुए हैं। लेकिन काशीपुर में पठान मूवी का विरोध करने कोई संगठन नहीं आया जिससे प्रशासन ने राहत की सांस ली है।

उधर हरिद्वार में कुछ संगठनों ने जरूर पठान मूवी के विरोध में थियेटर पर पहुंच कर विरोध प्रदर्शन किया। यहाँ पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार कर लिया बाद में उन्हें निजी मुचलके पर रिहा कर दिया।

शाहरुख खान व दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान रिलीज होने पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने रोशनाबाद पेंटागन मॉल पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए अंदर घुसने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोक लिया और उन्हें गिरफ्तार कर पुलिस लाइन ले गए।

वहीं देहरादून में फिल्म देखने के लिए लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली। राजधानी में न्यू एंपायर हॉल में फिल्म देखने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ी। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सिनेमा हॉल के बाहर पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए थे।सूचना पर इंस्पेक्टर सिडकुल रमेश तनवार पुलिस टीम समेत मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को रोका। कार्यकर्ताओं के धरना देकर बैठने पर ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी भी मौके पर पहुंचे। इसके बाद कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रोशनाबाद पुलिस लाइन ले जाया गया। जहां से उन्हें निजी मुचलका पर रिहा किया गया। बजरंग दल नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि पठान मूवी के विरोध में हमने पेंटागन मॉल पर धरना-प्रदर्शन किया था। लेकिन धरना-प्रदर्शन में पुलिस ने हमारा सहयोग नहीं किया। हम शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने हमारे 10 से 15 नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने ना तो हमें हॉल के अंदर जाने दिया और ना ही मौके पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करने दिया। हमारे नेताओं को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन रोशनाबाद ले जाया गया है। हमारी सिर्फ इतनी मांग है कि पठान मूवी हरिद्वार में रिलीज ना हो। बारिश की वजह से 9:00 बजे के शो की सीटें खाली रहीं लेकिन 11:00 के सभी शो फुल हैं। विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सिनेमाघरों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

वाराणसी के चार मल्टीप्लेक्स में 12 स्क्रीन है जिसके पहले 2 दिन की एडवांस बुकिंग हाउसफुल है। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है। वाराणसी में इस फिल्म को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

प्रयागराज  से खबर मिली है कि यहाँ पहला शो हाउसफुल हो चुका था। जबकि दूसरे शो ऑनलाइन टिकट 10% बचे हैं और काउंटर टिकट 20% परसेंट बचे हैं। शो शुरू होने से पहले यह भी हाउसफुल होने की उम्मीद है।

नोएडा में पठान फिल्म को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है 29 जनवरी तक सभी सिनेमाघरों के टिकट एडवांस बुकिंग है। फिल्म के विरोध को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद है।

कानपुर में पहले शो की 80% टिकट बुक हो चुकी है दूसरा शो हाउसफुल होने की तरफ बढ़ चुका है। यहां ₹150 से लेकर ₹1000 तक का टिकट है। मुंह पर काली पट्टी बांध बजरंग दल के लोग विरोध कर रहे हैं।सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद है।

गाजियाबाद में सुबह 10:30 बजे का शो हाउसफुल गया और उसके बाद के सभी शो लगभग बुक है. भारी भीड़ के साथ-साथ फिल्म देखने को लेकर युवाओं में क्रेज है. किसी विरोध की स्थिति में सुरक्षा व्यवस्था कर ली गई है।

मुरादाबाद में 5 दिन में लगातार 14 शो प्रदर्शित किया जाएगा जिसकी लगभग सभी सीटें बुक है। पठान फिल्म को लेकर युवाओं में जबरदस्त उत्साह है. विरोध को देखते हुए पुलिस बल मौजूद है।

गोरखपुर में भी पठान फिल्म को लेकर मिलाजुला असर है. 70% टिकट बुक हो गई है गोरखपुर में 10 स्क्रीन पर दिखाई जा रही है पठान फिल्म।

अयोध्या में पठान फिल्म को लेकर संत समाज नाराज हैं लेकिन यहां भी सिनेमाघरों में 85% टिकट बुक हो चुके हैं। मुजफ्फरनगर जनपद में भी पठान फिल्म को लेकर भारी उत्साह देखने को मिल रहा है , अभी तक किसी तरह का कोई विरोध प्रदर्शन नहीं नजर आया। 4 सिनेमा घर यहां पर हैं जिसकी 25 और 26 तारीख की सभी टिकट पहले ही बुक हो चुकी है।

 

Check Also

राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन की बैठक में छात्र संख्या बढ़ाने पर हुआ मंथन

🔊 Listen to this   @शब्द दूत ब्यूरो (24 मार्च 2025) भवाली /रामगढ़। राजकीय महाविद्यालय …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-