@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (25 जनवरी 2023)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी का भारत पहुंचने पर स्वागत करते हुए कहा कि भारत में राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी का हार्दिक स्वागत है। हमारे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में आपकी भारत की ऐतिहासिक यात्रा सभी भारतीयों के लिए अत्यंत प्रसन्नता का विषय है।
बता दें कि मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी मंगलवार शाम को दिल्ली पहुंच गए। एयरपोर्ट पर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया. राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी मुख्य अतिथि के रूप में गणतंत्र दिवस परेड में शामिल होंगे। अपनी यात्रा के दौरान वे भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से भी मुलाकात करेंगे। आज वह राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मूर्मु तथा विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी मिलेंगे।
Greetings on National Voters’ Day. Inspired by this year’s theme of ‘Nothing Like Voting, I Vote For Sure’, may we all work together to further strengthen active participation in elections and strengthen our democracy. I also laud ECI for their efforts in this area. @ECISVEEP
— Narendra Modi (@narendramodi) January 25, 2023