Breaking News

आज का पंचाग :कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल, बता रहे हैं आचार्य धीरज याज्ञिक

*आज का पंचांग एवं राशिफल*

आचार्य धीरज याज्ञिक

*२५ जनवरी २०२३*

सम्वत् -२०७९
सम्वत्सर – अनल (राक्षस)।
मास – माघ।
पक्ष – शुक्ल।
दिन – बुधवार।
ऋतु – शिशिर।
तिथि – चतुर्थी सायं – ०६:०२ मि. तक उपरांत पंचमी।
नक्षत्र – पूर्वाभाद्रपद रात्रि – ०१:३८ मि. तक उपरांत उत्तराभाद्रपद।
योग – परिघ रात्रि – ११:४० मि. तक उपरांत शिव।
पंचक – तीसरा दिन।
भद्रा – मृत्युलोक की प्रातः – ०७:०१ मि. से सायं – ०६:०२ मि. तक है।
मृत्युबाण – रात्रि – ०९:३० मि. तक है।
मूल – नहीं है।
चंद्र राशि – कुंभ रात्रि – ०७:५६ मि. तक उपरांत मीन।
सूर्य राशि – मकर।
सूर्य नक्षत्र – श्रवण।
दिशाशूल – उत्तर में।
अभिजित मुहूर्त – नहीं है।
राहुकाल – दिन – १२:०१ मि. से – ०१:३१ मि. तक‌।
सूर्योदय – ०६:४२ मि.।
सूर्यास्त – ०५:२६ मि.।
व्रत – ‌श्रीगणेश चतुर्थी,उमा चतुर्थी,कुन्द चतुर्थी,ढुण्ढिराज चतुर्थी।
पर्व – कुन्द चतुर्थी व ढुण्ढिराज पूजा।

आज विशेष

वैनायकी श्रीगणेश चतुर्थी व्रत,उमा चतुर्थी व्रत,तिल चतुर्थी,कुन्द चतुर्थी,आज व्रत पूर्वक कुन्द पुष्पों से शिव जी का पूजन कर रात्रि में भोजन करने से लाभ होता है,ढुण्ढिराज चतुर्थी प्रदोषकाल में ढुण्ढिराज का पूजन,सोपपदा चतुर्थी,वेदारंभ वर्जित,मृत्युबाण समाप्त रात्रि – ०९:३० मि. पर,रवियोग रात्रि – ०१:३८ मि. तक,भद्रा मृत्युलोक की प्रातः – ०७:०१ मि. से सायं – ०६:०२ मि. तक।

कल विशेष

श्रीवसंत पंचमी,श्रीपंचमी,वागीश्वरी जयंती,वाणी पूजा,सर्वत्र श्री सरस्वती पूजन,रतिकाम महोत्सव,तक्षक पूजा,आम्रमंजरी (आम बौर)भक्षण,लेखनी पूजन,भारतीय गणतंत्र दिवस,जैनियों का पुष्पांजलि व्रत आरंभ,सर्वार्थ सिद्धि एवं रवियोग रात्रि – १२:४४ मि. से,गुरु व पूर्णा के संयोग से सिद्धयोग एवं यायी जययोग दिन – ०४:२१ मि. तक।

राशिफल

मेष राशि – आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। रचनात्मक ऊर्जा से भरा महसूस करेंगे। जिस काम को बहुत दिनों से टाल रहे हैं उस अधूरे काम को आज पूरा करने के लिये दिन ठीक है। मित्रों और परिवारजनों के साथ पर्यटन स्थल पर जाने का आनंद प्राप्त होगा।समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा।

वृष राशि – आज स्वभाव में नम्रता व वाणी में संयम रखें। शारीरिक शिथिलता और मानसिक चिंता से मन व्यग्र रहेगा। छात्र जिस भी काम को पूरे मन से करेंगे सफलता जरूर मिलेगी। विवाहित जीवनसाथी की उपलब्धियों से खुश होंगे। दूरस्थ शिक्षा से जुड़े छात्रों को कोई बड़ी सफलता मिलेगी।

मिथुन राशि – आज व्यापार-सम्बंधित कार्यों में लाभ होगा। उगाही प्रवास आय आदि के लिए अच्छा दिन है। सरकारी कार्यों तथा मित्रों सम्बंधियो से लाभ होगा।भेंट-उपहार मिलने से आनंद होगा। शाम होने तक सेहत में सुधार होगा।

कर्क राशि – आज कारोबार में स्थिति अच्छी रहेगी।बेहतर लाभ ले पाएंगे।आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। सामाजिक कार्यों में बड़ा योगदान देंगे। मान-सम्मान में वृद्धि होगी। राजकीय सहयोग से काम आसान होंगे। छात्र पढ़ाई से विचलित हो सकते हैं। स्वास्थ्य के विषय में विशेष ध्यान देना पड़ेगा।

सिंह राशि – आज का दिन मिश्रित फलदायी है। शारीरिकरूप से अस्वस्थता का अनुभव होगा फिर भी मानसिकरूप से स्वस्थ रहेंगे। शरीर में स्फूर्ति कम रहने के कारण कार्य करने का उत्साह कम रहेगा। अचानक आए अप्रत्याशित खर्चे आर्थिक तौर पर बोझ डाल सकते हैं।

कन्या राशि – आज व्यवस्थित रूप से आर्थिक योजना बना सकेंगे।सृजनात्मक शक्ति श्रेष्ठ रहेगी। शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ अनुभव करेंगे। कोई व्यक्ति कार्यक्षेत्र को नई दिशा देने में सहायक होगा। किसी भी काम में अतिरेक या उत्साह से बचें।

तुला राशि – आज परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा। वाक्यमाधुर्य से अपना निर्धारित कार्य कर सकेंगे। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। नई उर्जा का संचार होगा। अपनी बुद्धि और कौशल से बड़ी से बड़ी समस्या का हल निकाल लेंगे। विरोधी भी दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे।

वृश्चिक राशि – आज का दिन सुख-शांतिपूर्वक बीतेगा। अपने सहोदर के साथ सम्बंधों में निकटता का अनुभव करेंगे। किस्मत आपका पूरा साथ देगी।पदोन्नति पर मुहर भी लग जायेगी। छात्र किसी नये शिक्षा को ग्रहण कर सकते हैं।

धनु राशि – आज परिवार में किसी से चल रहा मन-मुटाव खत्म हो जायेगा।दूसरों से बात करते समय संतुलित विचार रखें। किसी के बारे में बुरी चर्चा करना हानि पहुंचा सकता है। संतान पक्ष की सफलता खुशियों को दोगुना कर देगी। कष्ट दूर होंगे।

मकर राशि – आज आपका दिन अच्छा रहने वाला है। कारोबार में धनलाभ का योग बन रहा है। आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा।शत्रु पक्ष के प्रयास असफल रहेंगे।आसानी से अपने काम पूरे कर लेंगे।किसी नये व्यापार में निवेश करेंगे तो लाभ अवश्य होगा।

कुम्भ राशि – आज का दिन आनंदपूर्वक बीतेगा। मानसिक रूप से स्वस्थ रहेंगे।आपके सीधेपन का दूसरे फायदा उठा सकते हैं।कार्यालय में काम का बोझ बढ़ सकता है। बड़ों का दबाव रहेगा। अधूरे कार्य पूर्ण होंगे।

मीन राशि – आज धन लाभ का योग है।कार्यालय में आपके काम से अधिकारी खुश रहेंगे।प्यार वालों के लिये दिन अच्छा है। आकर्षक व्यक्तित्व सभी को आकर्षित करेगा। मन में आए नकारात्मक विचार परेशान कर सकते हैं।

आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक”
(ज्योतिष वास्तु धर्मशास्त्र एवं वैदिक अनुष्ठानों के विशेषज्ञ)
प्रयागराज
संपर्क सूत्र-९९५६६२९५१५
८३१८७५७८७१

Check Also

राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन की बैठक में छात्र संख्या बढ़ाने पर हुआ मंथन

🔊 Listen to this   @शब्द दूत ब्यूरो (24 मार्च 2025) भवाली /रामगढ़। राजकीय महाविद्यालय …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-