@शब्द दूत ब्यूरो (17 जनवरी 2023)
एक तरफ आपने फिल्मी कलाकारों को पान मसाले और गुटके के विज्ञापन करते देखा है। लेकिन एक फिल्म अभिनेता ने अलग ही तरीका अपनाया और गुटके के नुकसान को लेकर एक युवक से गुटका थूकने को कहा। फिल्म अभिनेता सोनू सूद का यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसे उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
वीडियो में दिख रहा है कि कि एक काफी की दुकान पर सोनू सूद को शख्स मिलता है। जो गुटखा खा रहा होता है, जिस पर एक्टर उनकी क्लास लगा देते हैं। सोनू सूद कहते हैं, “तुमने गुटखा खाया है क्या? अबे गुटखा क्यों खाता है बे,बंद कर गुटखा खाना,चल गुटखा फेंक उधर,”सोनू सूद शख्स से उसका नाम भी पूछते हैं, जिस पर वो जवाब देते हुए बताता है कि मेरा नाम नागेश है, फिर सोनू सूद कहते हैं कि नागेश आज के बाद गुटखा मत खाना, पान की दुकान वाले से सोनू सूद कहते हैं कि इसको गुटखा मत दिया कर, परिवार खराब हो रहा है इसका,इसे कॉफी पिलाया कर।
बहरहाल सोनू सूद अपने सामाजिक कार्यो के लिए काफी लोकप्रिय हैं। उनके इस काम की भी सराहना की जा रही है।