Breaking News

कट,कट,खट तेगा बोले,बोले छपा छप्पर @राकेश अचल

राकेश अचल,
वरिष्ठ पत्रकार जाने माने आलोचक

बुंदेलखंड में आल्हा ऊदल वीर गाथा में एक पंक्ति मुझे अक्सर आज की राजनीति के संदर्भ में उपयोगी लगती है। पंक्ति है -‘ खट,खट,खट तेगा बोले,बोले छपा छप्पर तलवार । कांग्रेस ने जब श्री मल्लिकार्जुन खड़गे को अपना अध्यक्ष चुना था तब भाजपा समेत सबने उनकी खिल्ली उड़ाई थी,अब वे ही खड़गे साहब अब भाजपा के लिए जिस अंदाज में सवाल खड़े कर रहे हैं उसे देखकर लगता है कि उनकी खड़ग में जंग नहीं लगी है।

हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का काम अगले साल एक जनवरी तक पूरा होने की गृह मंत्री अमित शाह की घोषणा को लेकर उनपर निशाना साधा और सवाल किया कि क्या शाह राम मंदिर के पुजारी हैं जो ऐसी घोषणा कर रहे हैं?

मुझे लगता है कि मल्लिकार्जुन  का सवाल जायज है, क्योंकि एक गृहमंत्री किसी मंदिर निर्माण क बारे में कैसे घोषणा कर सकता है ? मंदिर को कोई लोक निर्माण विभाग तो बना नहीं रहा। हां ऐसी घोषणा साधु-संतों को करनी चाहिए और गृह मंत्री के तौर पर शाह का जो कर्तव्य है उन्हें उस पर ध्यान देना चाहिए.

आपको स्मरण करा दूं कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने त्रिपुरा में गुरुवार को एक चुनावी रैली में. राहुल गांधी पर हमला बोलते हुये कहा था,कि ‘‘राहुल बाबा सुनिये, एक जनवरी 2024 तक भव्य राम मंदिर बन कर तैयार हो जायेगा।

राम मंदिर भगवान राम के लिए कभी कोई समस्या नहीं रहा। मंदिर को लेकर सबसे ज्यादा परेशान अगर कोई है तो वो भाजपा है। शतायु होने जा रहे लालकृष्ण आडवाणी से लेकर अमित शाह तक मंदिर को लेकर परेशान रहे हैं।राम जी का भाजपा पर बड़ा ऋण है। रामजी की कृपा से ही भाजपा की पहले 16 दिन, फिर 06 साल 64 दिन और बाद में 8 साल 264 दिन पूरी कर चुकी मोदी सरकार बनी थी ।

दरअसल भाजपा को रामजी अपने हाथ से निकलते दिखाई दे रहे हैं। पिछले दिनों राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास और श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने भी राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की सराहना कर भाजपा का सिरदर्द और बढ़ा दिया है। कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की कथित कामयाबी से आतंकित सत्तारूढ़ भाजपा को लगता है कि कहीं रामजी ने भाजपा का साथ छोड़ दिया तो 2024 में चुनावी वैतरणी कैसे पार होगी ?
कांग्रेस अध्यक्ष बनने के बाद राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी खूब बरस रहे हैं। खरगे ने यात्रा के दौरान अनेक सभाओं में भी यह आरोप लगाया कि भाजपा द्वारा लालच देकर और जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके चुनी हुई सरकारों को अस्थिर किया जा रहा है.

खड़गे अब राहुल गांधी को मोदी -शाह की जोड़ी के समकक्ष खड़ा करने का कोई मौक़ा हाथ से नहीं जाने दे रहे , वे राहुल गांधी की वकालत करते हुए कहते फिर रहे हैं।वे कहते हैं कि‘‘राहुल गांधी जी की लड़ाई महंगाई के खिलाफ, बेरोजगारी के खिलाफ है. वह युवाओं के लिए रास्ते पर आकर लड़ रहे हैं.जबकि ‘मोदी जी जबसे प्रधानमंत्री बने हैं, अमित शाह जबसे गृह मंत्री बने हैं तबसे सिर्फ चुनाव के चक्कर में पड़े रहते हैं…वे दूसरे राजनीतिक दलों में तोड़फोड़ करते हैं. ईडी और दूसरी एजेंसियों का दुरुपयोग करते हैं.” खरगे ने दावा किया, ‘‘भाजपा ने कुछ राज्यों में कांग्रेस के लोगों को पैसे का लाचल देकर या फिर ईडी का डर दिखाकर अपने साथ लिया और सरकारें गिराई.”

बहरहाल चुनावी आल्हा में आने वाले दिनों में और मजा आने को है। चुनावी आल्हा में परिदृश्य तेजी से बदलने वाला है।न जाने कितने किरदार गायब हो जाएंगे और न जाने कितने अवतरित होंगे? भारत जोड़ो यात्रा का भी समापन हो चुकेगा। राहुल गांधी की दाढ़ी भी अतीत का हिस्सा बन जाएगी।तब तक आप भी अपने आप को तैयार कर लीजिए।
@ राकेश अचल

   

Check Also

राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन की बैठक में छात्र संख्या बढ़ाने पर हुआ मंथन

🔊 Listen to this   @शब्द दूत ब्यूरो (24 मार्च 2025) भवाली /रामगढ़। राजकीय महाविद्यालय …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-