@शब्द दूत ब्यूरो (03 जनवरी 2023)
नई दिल्ली। भाजपा व उसके सहयोगी संगठनों की ओर से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसे जा रहे हैं लेकिन अयोध्या में राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास ने राहुल गांधी की इस यात्रा को देश हित की यात्रा बताया है।
राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने एक पत्र राहुल गांधी को लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों, आप देश के हित में जो भी कार्य कर रहे हैं, वही वास्तव में सर्वजन सुखाय और सर्वजन हिताय है। उन्होंने अपनी मंगलकामनाएं देते हुए राहुल गांधी को आशीर्वाद भी दिया है और कहा है कि भगवान राम की कृपा आपके ऊपर बनी रहे।
आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा है कि आपकी यात्रा मंगलमय हो, पूरी हो और जो लक्ष्य आप लेकर चल रहे हैं उसमें आपको सफलता मिले। आचार्य सत्येंद्र दास ने यह भी कहा है कि वह स्वास्थ्य कारणों से यात्रा में शामिल नहीं हो पाएंगे लेकिन वह इस पत्र के जरिए अपना पूरा नैतिक समर्थन यात्रा को देते हैं।
आचार्य सत्येंद्र दास ने अपने पत्र में राहुल गांधी को आशीर्वाद देते हुए जय सियाराम भी लिखा है। याद दिलाना होगा कि पिछले महीने जब यह यात्रा मध्य प्रदेश में थी तो राहुल गांधी ने कहा था कि सीता और राम एक ही हैं इसलिए सही नारा है जय सियाराम-जय जय सीता राम।
उन्होंने कहा था कि बीजेपी और आरएसएस के लोगों को जय श्री राम के साथ ही जय सियाराम भी कहना चाहिए।