@शब्द दूत ब्यूरो (26 दिसंबर 2022)
काशीपुर । ऊधमसिंहनगर में अगले 24 घंटे तक शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक पूरे प्रदेश में आने वाले चौबीस घंटे में ठंड का प्रकोप काफी बढ़ सकता है। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
खास तौर पर ऊधमसिंहनगर और हरिद्वार में लोगों को शीतलहर से जूझना पड़ सकता है। आज सुबह से यहाँ कोहरा छाया हुआ है। भारी शीतलहर की आशंका के चलते बुजुर्गों और बच्चों को सावधानी न बरतने पर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। मौसम विभाग के अनुसार इस बीच प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं है। वहीं पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना फिलहाल नहीं जताई गई है।