Breaking News

दुखद :मंदिर में दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार 40 फीट गहरी खाई में गिरने से 8 की मौत, दो घायल

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही वहाँ बचाव व राहत कार्य के लिए टीम पहुंच गई।

@शब्द दूत ब्यूरो (24 दिसंबर 2022)

तमिलनाडु के थेनी जिले में एक बड़ा कार हादसा हो गया है। श्रद्धालुओं को ले जा रही एक कार 40 फीट गहरे खाई में गिर गई। हादसे में आठ श्रद्धालुओं की मौत हो गई और एक नौ वर्षीय लड़के सहित दो लोग घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार अंदीपट्टी के पास संमुगसुंदरपुरम गांव के रहने वाले 10 भक्त सबरीमाला के दर्शन करने के बाद घर जा रहे थे कि देर रात जब कार कुमुली पर्वत मार्ग पर ईराइचलपालम के करीब थी, तभी 40 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरी। बचाए गए दोनों लोगों में एक 9 साल का बच्चा भी शामिल है। बच्चा गंभीर रूप से घायल है और उन्हें पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जिलाधिकारी के वी मुरलीधरन ने बताया कि यह दुर्घटना शुक्रवार देर रात हुई तथा दो घायलों को यहां एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रशासन के अनुसार ऐसी आशंका है कि पहाड़ी रास्ते में मोड़ पर चालक के वाहन से नियंत्रण खो देने के कारण यह दुर्घटना हुई। अधिकारी ने बताया कि सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। ये आठों लोग जिले के अंदीपट्टी के रहने वाले थे और उनमें एक नाबालिग भी शामिल था। ये लोग सबरीमला से लौट रहे थे।

   

Check Also

न सुनाई देने वाला हाहाकार भी सुनिये @आत्मप्रशंसा के बीच दबी आहों और सिसकियों पर वरिष्ठ पत्रकार राकेश अचल की खरी खरी

🔊 Listen to this आहें,चीखें और सिसकियाँ आदमी के दुःख की अभिव्यक्ति के वे रूप …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
22:03