Breaking News

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु ने जीता विश्व खिताब, देश भर से बधाइयां

बासेल ( स्विट्जरलैंड) भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी  पी.वी. सिंधु ने देश के लिये गौरवशाली उपलब्धि हासिल की है।  स्विट्जरलैंड कें बासेल में आयोजित बीडब्ल्यूएफ बैडमिंटन विश्व चैम्पियनशिप-2019  जीत कर इतिहास रच दिया है।  उन्होंने  फाइनल में विश्व  की चौथे नंबर की खिलाड़ी जापान की नोजोमी ओकुहारा को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा कर लिया। । बता दें कि  वह इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी बन गई हैं।37 मिनट तक चले मुकाबले में उन्होंने  ओकुहारा को सीधे गेमों में 21-7, 21-7 से पराजित किया। इस मुकाबले में सिंधु शुरू से ही बढ़त बनाए रहीं।  सिंधु ने पहले गेम  में 5-1 की बढ़त बना चुकी सिंधु बाद में 12-2 से आगे हो गईं। और फिर तो सिंधु की जीत का सिलसिला नहीं रूका और 16-2 की लीड लेने के बाद 21-7 से पहला गेम जीत लिया। पहला गेम उन्होंने 16 मिनट में अपने नाम कर लिया। दूसरे गेम में सिंधु ने 8-2 की अजेय बढ़त बना ली।  2-0 की बढ़त के साथ शुरुआत करते हुए अगले कुछ मिनटों में 8-2 की लीडइस जीत के साथ ही सिंधु ने ओकुहारा से खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 9-7 का कर लिया है। बता दें कि पी वी सिंधु  वर्ष 2017 और 2018 में रजत तथा 2013 व 2014 में कांस्य पदक जीत चुकीं हैं। 

पीवी सिंधु की इस जीत से देश भर से उन्हें बधाइयां दी जा रही है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सुलगते -दहकते मणिपुर का जिम्मेदार कौन? देश के खूबसूरत राज्य की बदसूरती

🔊 Listen to this @मनोज कुमार अग्रवाल मणिपुर भारत का सबसे खूबसूरत प्राकृतिक सौंदर्य से …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-