Breaking News

बिग ब्रेकिंग :सेना के जवानों से भरा ट्रक खाई में गिरा, 16 जवानों की मौत, रक्षा मंत्री ने जताया शोक

जवानों से भरा ट्रक खाई में गिरने से हुआ हादसा

@शब्द दूत ब्यूरो (23 दिसंबर 2022)

सिक्किम में एक बड़ी दुखद घटना हुई है। यहाँ सेना के 16 जवानों की एक दुर्घटना में मौत हो गई। सेना के जवान जिस ट्रक से यात्रा कर रहे थे वह ढलान पर फिसल गया।

एक बहुत बड़ा हादसा हुआ है।  भारतीय सेना  एक बयान में कहा गया है कि ‘भारतीय सेना के तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 13 सैनिकों सहित सोलह जवानों एक दुर्घटना में अपनी जान गंवा दी। जिस ट्रक से वे यात्रा कर रहे थे, वह एक ढलान पर फिसल गया और खाई में गिर गया।’

सेना ने कहा है कि  हादसा उत्तरी सिक्किम के जेमा में हुआ। यह वाहन तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था, जो चटन से सुबह थंगू की ओर बढ़ा था। जेमा के रास्ते में, वाहन एक तेज मोड़ लेते समय खड़ी ढलान पर फिसल गया।’ सेना ने कहा कि दुर्घटना में चार सैनिक घायल हुए, जिन्हें हवाई मार्ग से निकाला गया है।

इस दर्दनाक हादसे पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों की शहादत पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, ‘उत्तर सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से गहरा दुख हुआ। राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए दिल से आभारी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना। जो लोग घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर:ब्लूमिंग स्कूल के प्रबंध निदेशक ने आवास पर आयोजित किया होली मिलन समारोह, महापौर दीपक बाली का हुआ जोरदार स्वागत

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो(13 मार्च 2025) काशीपुर। मानपुर रोड स्थित वीरभूमि एन्क्लेव …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
05:04