@शब्द दूत ब्यूरो (22 दिसंबर 2022)
नई दिल्ली। क्या एक बार फिर लौट रहा मास्क? इस सवाल का जबाब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य सासंदों की एक तस्वीर ने दिया है।
दरअसल यह सवाल तब उठा है जब देश के पीएम मोदी तथा अन्य सासंद ससंद में मास्क में नजर आये हैं। कोरोना के जनक के रूप में माने जाने वाले चीन में कोविड-19 के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और कई सांसदों को मास्क पहने देखा गया है। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला भी मास्क में नज़र आए। बिरला ने कहा, “कई देशों में कोविड- 19 महामारी के पुनः सक्रिय होने के मामलों को देखते हुए …सांसदों से सतर्कता और सावधानी बरतने… का आग्रह किया । “