कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लग रहे हैं।
@शब्द दूत ब्यूरो (20 दिसंबर 2022)
मेघालय में अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं। उससे पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है है। पार्टी से निलंबित किए गए दो विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है और एनपीपी में शामिल हो गए हैं।
कांग्रेस से निलंबित किए गए विधायक अंपरीन लिंगदोह और मोहिंद्रो रैपसांग मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी में शामिल हो गए। कांग्रेस छोड़ने के साथ ही दोनों विधायकों ने विधानसभा की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। गौरतलब है, मेघालय की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले साल की शुरुआत में चुनाव होना है।