@शब्द दूत ब्यूरो (18 दिसंबर 2022)
नई दिल्ली। क्या दो हजार के नोटों की जगह दोबारा एक हजार के नोट बाजार में आयेंगे? जी हाँ सोशल मीडिया ऐसी पोस्ट खूब शेयर की जा रही है।
जो पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं उसके अनुसार 1 जनवरी से ₹1,000 का नया नोट आने वाला है। सोशल मीडिया पर किये जा रहे इन दावों से भ्रम की स्थिति बन रही है। सरकार के संज्ञान में जब इस तरह के दावों की सूचना पहुंची तो सरकार ने साफ किया कि यह दावा पूरी तरह से फर्ज़ी है।
केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया पर किए जा रहे उस दावे पर बाकायदा एक स्पष्टीकरण जारी किया है जिसमें कहा गया है कि 1 जनवरी से ₹1,000 का नया नोट आने वाला है और ₹2,000 के नोट बैंकों में वापस लौट जाएंगे। दावे के मुताबिक, बैंक में ₹2,000 के नोटों में सिर्फ ₹50,000 जमा हो सकेंगे। सरकार ने कहा, “दावा फर्ज़ी है। “