@शब्द दूत ब्यूरो (13 दिसंबर 2022)
नई दिल्ली/देहरादून । परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। परीक्षा पे चर्चा 2023 में भाग लेने के लिए 30 दिसंबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
उत्तराखंड के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि इस कार्यक्रम में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों का चयन ऑनलाइन रचनात्मक लेखन प्रतियोगिता के जरिए किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि छात्रों को स्वतंत्रता सेनानियों हमारी संस्कृति, हमारा गौरव, मेरी किताब, मेरी प्रेरणाए, भविष्य की पीढ़ियों के लिए पर्यावरण बचाओ आदि कई विषयों पर रचनात्मक लेखन करना होता है। इस प्रतियोगिताओं के माध्यम से लगभग 2050 छात्रों का चयन किया जाएगा चयनित छात्रों को परीक्षा पे चर्चा किट और एनसीईआरटी के निदेशक से प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया जायेगा। अधिक जानकरी तथा रजिस्ट्रेशन के लिए इस लिंक पर जाऐं।http://innovateindia.mygov.in/ppc-2023
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal