@शब्द दूत ब्यूरो (10 दिसंबर 2022)
नई दिल्ली। एक दिन पहले कांग्रेस छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल हुये दो पार्षदों ने देर शाम पुन: कांग्रेस में वापसी कर ली। इतना ही नहीं पार्षदों के साथ पार्टी छोड़ने वाले दिल्ली ईकाई के उपाध्यक्ष अली मेंहदी ने राहुल गांधी से माफी भी मांगी।
दिन में आम आदमी पार्टी में शामिल होने वाले उपाध्यक्ष अली मेहदी समेत दोनों पार्षदों ने रात में ऐलान किया कि उनसे गलती हुई है और वे वापस कांग्रेस में लौट आए हैं। नव-निर्वाचित पार्षद सबिला बेगम को शुक्रवार की रात करीब दो बजे पार्टी के राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी द्वारा उन्हें फिर से शामिल किया गया। बाद में एक वीडियो जारी कर बाकायदा माफी भी मांगी है।