देश में पहली बार पार्षदों को इतना भारी भरकम वेतन मिलेगा
@शब्द दूत ब्यूरो (28 नवंबर 2022)
लद्दाख। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के पार्षदों को अब हर महीने ₹60,000 भत्ता मिलेगा जिससे उनका कुल मासिक वेतन बढ़कर ₹1.20 लाख हो जाएगा। बीते शनिवार को इस आशय की एक अधिसूचना जारी की गई।
जारी की गई अधिसूचना के अनुसार पार्षदों को हर महीने निर्वाचन क्षेत्र भत्ते के तौर पर ₹40,000, ₹10,000 का कार्यालय और टेलीफोन भत्ता और ₹10,000 का चिकित्सा भत्ता दिया जाएगा।