बहादुर कांस्टेबल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग उसकी तारीफ कर रहे हैं।
@शब्द दूत ब्यूरो (26 नवंबर 2022)
नई दिल्ली। एक पुलिस कांस्टेबल ने अपनी जान की परवाह किए बिना एक चैन स्नैचर को दबोच लिया। कांस्टेबल की इस जांबाजी पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने उसे शाबासी दी है। घटना का वीडियो भी दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया है। पकड़े गए अपराधी से 11 मामले भी खुले हैं।
शाहाबाद डेयरी थाना पुलिस क्षेत्र में एक बाइक सवार महिला की चेन छीनकर भाग रहा था। जिसकी सूचना पर कांस्टेबल सत्येंद्र मौके पर पहुंचे थे। बाइक पर जा रहे कांस्टेबल सत्येंद्र को सामने से दूसरी बाइक पर चोर आते हुए दिखाई देता है। इस बीच वह पुलिस को देखकर घबरा जाता है।
लेकिन अपराधी जैसे ही पुलिस के पास पहुंचता है, तो दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल सत्येंद्र उसे पकड़ लेते हैं। इस पर कांस्टेबल की पकड़ से बचने के लिए अपराधी कोशिश करता है। लेकिन भाग नहीं पाता है। बहादुर कांस्टेबल को सोशल मीडिया यूजर्स से तारीफ मिल रही है, जिन्होंने ट्वीट के कमेंट सेक्शन में तारीफ से भरी बातें लिखी। एक यूजर ने लिखा, “शानदार। शाबाश, दिल्ली पुलिस, गर्व का पल। ” एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, “आप एक बहादुर सिपाही हैं, सत्येंद्र और मुझे आप पर गर्व है। “