Breaking News

आज का पंचाग :कैसा रहेगा आपका आज का दिन, जानिये अपना राशिफल, बता रहे हैं आचार्य धीरज याज्ञिक

*आज का पंचांग एवं राशिफल*

आचार्य धीरज याज्ञिक

*19 नवंबर 2022*

सम्वत् -2079
सम्वत्सर – अनल (राक्षस)।
मास – मार्गशीर्ष (अगहन)।
पक्ष – कृष्ण।
दिन – शनिवार।
ऋतु – हेमंत।
तिथि – दशमी प्रातः – 06:44 मि. तक उपरांत एकादशी।
नक्षत्र – उत्तराफाल्गुनी रात्रि – 09:47 मि. तक उपरांत हस्त।
योग – विष्कुंभ रात्रि – 10:57 मि. तक उपरांत प्रीति।
पंचक – नहीं है।
भद्रा – पाताल की प्रातः – 06:44 मि. तक है।
मृत्युबाण – नहीं है।
मूल – नहीं है।
चंद्र राशि – कन्या।
सूर्य राशि – वृश्चिक।
सूर्य नक्षत्र – विशाखा।
दिशाशूल – पूर्व में।
अभिजित मुहूर्त – नहीं है।
राहुकाल – दिन – 09:01 मि. से – 10:31 मि. तक‌।
सूर्योदय – 06:41 मि.।
सूर्यास्त – 05:27 मि. ।
व्रत – कुछ नहीं।
पर्व – कुछ नहीं।

आज विशेष

यात्रा में वर्जित मृत्यु एवं यमघंट योग प्रातः – 06:44 मि. तक उपरांत अमृतयोग,भद्रा पाताल कि प्रातः – 06:44 मि. तक।

कल विशेष

उत्पन्ना एकादशी व्रत सबका,सर्वार्थ सिद्धि योग रात्रि – 10:34 मि. तक।

राशिफल

मेष राशि – आज स्वयं को थोड़ा अलग सा महसूस करेंगे। व्यवसाय में नए अनुबंध लाभदायक रहेंगे।जीवनसाथी का सहयोग मिलेग।संतान की चिंता रहेगी।नई योजना बनेगी तथा पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि एवं धन प्राप्ति संभव है।विवाद से बचें और क्रोध नियन्त्रित रखें एवं स्वयं के लिए समय निकालें।

वृष राशि – आज दिन मनोनुकूल रहेगा।समय रहते जरूरी कार्य पूरा करें।धार्मिक यात्रा संभव है।राजकीय बाधा दूर होगी। जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा तथा भागदौड़ अधिक रहेगी।निवेशादि मनोनुकूल रहेगा।कुछ भी बोलने से पहले सोचें।

मिथुन राशि – आज दिन सामान्य रहेगा परंतु मन इधर-उधर अवश्य दौड़ता रहेगा।हर किसी पर बहूत जल्दी विश्वास न करें और अपने राज दूसरों को न बताएं अन्यथा मुसीबत में फंस सकते हैं।पुराना रोग उभर सकता है।चोट-चोरी आदि से हानि संभव है।सावधान रहें जोखिम ना उठाएं।धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी।

कर्क राशि – आज दिन लाभकारी सिद्ध होगा।लंबे समय से चली आ रही परिवार की समस्या दूर होगी।गृहस्थ सुख मिलेगा।बाहरी सहयोग से कार्यसिद्धि होगी। अज्ञात भय से चिंता रहेगी।जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा भरोसा रखिए।स्वयं के लिए समय निकालिए।

सिंह राशि – आज दिन मिलाजुला असर कारक रहेगा ।मनोनुकूल कार्य न होने से परेशानी एवं तनाव तथा चिंता में वृद्धि होगी।संपत्ति के कार्य से लाभ होगा तथा उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे।यात्रा मंगलमय होगी।स्वास्थ्य लाभ होगा।

कन्या राशि – आज दिन आपके अनुकूल रहेगा।लोग आपके के कार्य की प्रशंसा करेंगे। स्वादिष्ट भोजन का आनं‍द मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल होंगे। निवेश व यात्रा मनोनुकूल लाभ देंगे। भगवान पर विश्वास बढ़ेगा।

तुला राशि – आज दिन सामान्य रहेगा।अपने विवेक से रुके काम पूरा करेंगे।आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।शारीरिक पीड़ा संभव है।चिंता,तनाव का वातावरण बन सकता है।

वृश्चिक राशि – आज आपका दिन मंगलमय होगा।धार्मिक विचारों में वृद्धि होगी।प्रतियोगी परीक्षा में प्रयास सफलता मिलेगी।घर-बाहर पूछ-परख रहेगी।धन प्राप्ति सुगम होगा।स्वास्थ्य का ध्यान रखें।

धनु राशि – आज आपका दिन मिला-जुला असर कारक रहेगा। समय से अपने कार्य को पूरा करें।जीवनसाथी की चिंता रहेगी।शुभ समाचार मिल सकता है।निवेश लाभदाई रहेगा।संतान के लिए समय अवश्य निकालें।

मकर राशि – आज आपका दिन सामान्य रहेगा।व्यवसाय में उन्नतिप्रद अवसर आयेंगे।व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी।विरोधी सक्रिय रहेंगे।न्यायपक्ष मजबूत होगा।

कुंभ राशि – आज मानसिक चिंता व्यापत रहेगी।वाद विवाद आदि से सम्मान को ठेस पहुंच सकती है।अनावश्यक खर्च बढ़ेंगे।चिंता का माहौल रहेगा।जीवनसाथी सहयोग मिलेगा।परिवार वालों को समय दें।

मीन राशि – आज आपका दिन अच्छा रहेगा।जो सोच रहे हैं वो शीघ्र पूरा होगा परन्तु सफलता के लिए प्रयास अधिक करना पड़ेगा।प्रतिद्वंद्वी शांत रहेंगे।स्वास्थ्य में सुधार होगा।

आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक”
(ज्योतिष वास्तु धर्मशास्त्र एवं वैदिक अनुष्ठानों के विशेषज्ञ)
प्रयागराज।
संपर्क सूत्र-9956629515
8318757871

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन की बैठक में छात्र संख्या बढ़ाने पर हुआ मंथन

🔊 Listen to this   @शब्द दूत ब्यूरो (24 मार्च 2025) भवाली /रामगढ़। राजकीय महाविद्यालय …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-