Breaking News

काशीपुर में अलग अलग घटनाओं में दो की मौत, दो गिरफ्तार

मनोज श्रीवास्तव

काशीपुर। निर्माणाधीन होटल में काम करने वाले कर्मचारी की  रहस्यमयी परिस्थितियों में देर रात मौत हो गई।जबकि एक अन्य घटना में नुकीली वस्तु के प्रहार से एक व्यक्ति की मौत हो गई मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 5 अन्य फरार है। जानकारी के मुताबिक पूरनपुर जनपद पीलीभीत उत्तर प्रदेश निवासी जोगन सिंह 28 वर्ष पुत्र जसवंत सिंह यहाँ छोई के करीब स्थित श्यामपुर गांव में निर्माणाधीन एक होटल में काम किया करता है। देवस्थली निवासी उसके दोस्त कुलदीप सिंह पुत्र अजीत सिंह ने बताया कि वह साइड पर ही कमरे में रहा करता था। पुरानी दोस्ती के कारण कभी-कभी उसके घर भी आ जाया करता था। घटनाक्रम के बारे में कुलदीप ने बताया कि गत मंगलवार को साइट पर ड्यूटी के दौरान वह गिर पड़ा। उसके हल्की-फुल्की चोट लगी। रात में बाइक से देवस्थली स्थित उसके कमरे पर पहुंचा। वहां अचानक उसकी हालत बिगड़ गई। राजकीय चिकित्सालय ले जाने पर चिकित्सकों ने परीक्षण के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक दो भाई एक बहन है। खबर लिखे जाने तक मृतक परिजनों द्वारा मामले की तहरीर संबंधित थाना पुलिस को नहीं दी जा सकी है।

उधर एक अन्य घटना में लोहे के नुकीले हथियार परखी से रंजिशन मौत के घाट उतारे गए युवक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आज उसे परिजनों के हवाले कर दिया गया। अचानक घटी घटना को लेकर मृतक परिजनों में शोक की लहर है। उधर पुलिस ने तहरीर के आधार पर कातिलों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करते हुए दो को गिरफ्तार कर लिया जबकि बाकी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही है। ज्ञातव्य है कि टांडा अमीचंद सिसई बननाखेड़ा बाजपुर निवासी जसपाल सिंह 24 वर्ष पुत्र मोती सिंह गत मंगलवार को अपराह्न बाद प्राइमरी स्कूल में आयोजित पंचायत में गया हुआ था इसी दौरान विकास कार्यों को लेकर पिछले लंबे समय से चल रही तनातनी के फल स्वरुप गांव के ही प्रेम राठौर तथा उसके छह अज्ञात साथियों ने मिलकर भरी पंचायत में युवक के पेट में लोहे की नुकीली परखी घोंप कर उसे दिनदहाड़े मौत के घाट उतार दिया। इस मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी के 5 लोग फरार बताए जा रहे हैं। मृतक की 2 माह बाद शादी होने वाली थी। परिजनों ने बताया कि उसका विवाह चोहड़ वाला जनपद बिजनौर में तय था। मृतक परिजनों द्वारा बताया यह भी गया कि रंजिश को लेकर पूर्व में भी दो हत्याएं हो चुकी हैं लेकिन आज तक उनका खुलासा नहीं हो सका।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बड़ी खबर:यू ट्यूबर सौरव जोशी को लारेंस विश्नोई के नाम पर दो करोड़ की रंगदारी मांगने वाला पुलिस गिरफ्त में, जानिए क्या है पूरा मामला?

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (18 नवंबर 2024) हल्द्वानी। यू ट्यूबर सौरव जोशी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-