Breaking News

विशेष :हरिप्रबोधिनी (देवउठनी,दिठवन) एकादशी,जाने शुभ मुहूर्त

आचार्य धीरज याज्ञिक

हरिप्रबोधनी (देवउठनी,दिठवन) एकादशी सनातन धर्म का एक प्रमुख एवं महत्वपूर्ण पर्व है।

आषाढ़ मास शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि से भगवान विष्णु चार माह के लिए शयन करते हैं जो कि कार्तिक माह शुक्ल पक्ष एकादशी को शयन से उठ जाते हैं। इसी दिन श्री तुलसी का विवाह श्री सालिग्राम विष्णु जी से किया जाता है जो कार्तिक शुक्ल एकादशी तिथि से प्रारंभ होकर कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा तक अर्थात् पांच दिन तक यह तुलसी एवं विष्णु जी का विवाहोत्सव मनाया जाता है।

आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक” जी ने बताया कि इस वर्ष यह एकादशी तिथि 03 नवंबर गुरुवार को रात्रि – 08:55 मि. से प्रारंभ होकर 04 नवम्बर शुक्रवार रात्रि – 07:06 को समाप्त होगी अतः यह पर्व 04 नवम्बर शुक्रवार को मनाया जाएगा।तुलसी विवाह में माता तुलसी देवी का विवाह भगवान शालिग्राम जी के साथ किया जाता है।शास्त्रानुसार जो व्यक्ति तुलसी विवाह का अनुष्ठान करता है उसे कन्यादान के बराबर पुण्य फल मिलता है।

यह तुलसी विवाह का उत्सव भारत के अनेक प्रदेशों सहित विदेशों में भी मनाया जाता है

शालिग्राम भगवान विष्णु जी का ही अवतार माने जाते हैं पौराणिक कथा के अनुसार एक बार तुलसी मैया ने गुस्से में भगवान विष्णु जी को श्राप से पत्थर बना दिया था तुलसी देवी के इस श्राप से मुक्ति के लिए भगवान विष्णु ने शालिग्राम जी का अवतार लिया और तुलसी जी से विवाह किया तुलसी मैया को मां लक्ष्मी का अवतार माना जाता है कुछ स्थानों पर तुलसी विवाह द्वादशी के दिन भी किया जाता है तथा यह पर्व एकादशी से प्रारंभ होकर पूर्णिमा तक मनाया जाता है।

*तुलसी विवाह का शुभ मुहूर्त -*

एकादशी तिथि 03 नवम्बर गुरुवार को रात्रि – 08:55 मि. से प्रारंभ होकर दूसरे दिन 04 नवम्बर शुक्रवार को में रात्रि – 07:04 मि. तक रहेगी। विवाह का शुभ मुहूर्त सायं – 05 बजे से रात्रि – 07:54 मि. तक उत्तम रहेगा।
05 नवम्बर शनिवार को द्वादशी तिथि सायं – 05:39 मि. तक रहेगी इसी दिन से चातुर्मास का व्रत एवं अनुष्ठान समाप्त हो जाएगा तथा शनिप्रदोष भी इसी दिन होगा।

आचार्य धीरज द्विवेदी “याज्ञिक”
खखैचा प्रतापपुर हंडिया प्रयागराज उत्तर प्रदेश।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

उत्तराखंड :मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना और खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (15 मार्च 2025) देहरादून। उत्तराखंड में खेल प्रतिभाओं …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-
02:47