Breaking News

एक बार जानवर से फिर टकराई वंदे भारत, टकराने की तीसरी घटना भी गुजरात में ही हुई

@शब्द दूत ब्यूरो (29 अक्टूबर, 2022)

वंदे भारत एक्सप्रेस से जुड़ी खबर आई है। इस बार भी खबर ट्रेन के किसी मवेशी से टकराने की ही है। हादसे में ट्रेन का अगला हिस्सा डैमेज हो गया। मजे की बात ये है कि वंदे भारत एक्सप्रेस के मवेशी से टकरा जाने की तीसरी घटना भी गुजरात में ही हुई है।

ये हादसा वलसाड के अतुल रेलवे स्टेशन के पास हुआ। रिपोर्ट के अनुसार ट्रेन रेलवे स्टेशन के पास से तेज रफ्तार से गुजर रही थी। अचानक उसके सामने एक मवेशी आ गया। इस टक्कर में ट्रेन का अगला हिस्सा टूट फूट गया। घटना 29 अक्टूबर के सुबह 8 बजकर 17 मिनट पर हुई। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद ट्रेन को करीब 26 मिनट तक अतुल रेलवे स्टेशन पर रोकने के बाद रवाना किया गया।

टक्कर के बाद ट्रेन का कपलर कवर भी क्षतिग्रस्त हो गया। एक बोगी भी ट्रेन से अलग हो गई। इसके अलावा बीसीयू कवर भी डैमेज हो गया है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि हादसे के बाद ट्रेन में काफी देर तक पानी की भी समस्या हुई क्योंकि वाटर सप्लाई पाइप भी डैमेज हुआ था।

इससे पहले छह और सात अक्टूबर को भी गुजरात में ही वंदे भारत के जानवरों से टकराने के मामले सामने आए थे। छह अक्टूबर को मुंबई से गांधी नगर आते समय ट्रेन जानवरों के एक झुंड से टकरा गई थी। इससे ट्रेन के आगे का हिस्सा टूट गया था। हादसे के बाद ट्रेन को 20 मिनट तक रोका गया था।

वहीं, सात अक्टूबर की घटना वडोदरा मंडल में आनंद के पास हुई। ट्रेन गांधी नगर से मुंबई जा रही थी। दोपहर क़रीब पौने चार बजे ट्रेन के सामने एक गाय के आ जाने जे टक्कर हो गई। हादसे के बाद, लगभग 10 मिनट तक ट्रेन को रोके रखा गया।

वंदे भारत ट्रेन नए अपग्रेड वर्जन के साथ अधिकतम 180 से 200 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ सकती है। हालांकि, अभी इसकी अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रति घंटे निर्धारित की गई है। वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। इसमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर और हर कोच में चार आपातकालीन पुश बटन हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में शिक्षक अभिभावक एसोसिएशन की बैठक में छात्र संख्या बढ़ाने पर हुआ मंथन

🔊 Listen to this   @शब्द दूत ब्यूरो (24 मार्च 2025) भवाली /रामगढ़। राजकीय महाविद्यालय …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-