@शब्द दूत ब्यूरो (18 अक्टूबर 2022)
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में टिन शेड में सो रहे दो मजदूरों की आतंकियों ने ग्रेनेड से हत्या कर दी। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा का आज शोपियां का दौरा भी है। मारे गए दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के कन्नौज के निवासी हैं। मृतकों की पहचान मनीष कुमार और राम सागर के रूप में हुई है। ये दोनों टिन शेड में सो रहे थे तभी आतंकियों ने इनके ऊपर ग्रेनेड फेंका। घायल दोनों मजदूरों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इससे पहले शनिवार को आतंकियों ने कश्मीरी पंडित पूरन कृष्ण भट्ट की हत्या कर दी थी।
मई माह से कश्मीर में टारगेट किलिंग के मामले बढ़ रहे हैं। 12 मई को बड़गाम जिले में आतंकियों ने राजस्व विभाग के एक अधिकारी को गोली मारी। तहसील ऑफिस में घुसकर आतंकियों ने कश्मीरी पंडित राहुल भट्ट नाम के अधिकारी को निशाना बनाया।राहुल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। 31 मई को कुलगाम में आतंकियों ने सांबा की रहने वाली महिला टीचर रजनीबाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी। रजनी कुलगाम के गोपालपुरा हाईस्कूल की टीचर थी।
2 जून को आतंकियों ने राजस्थान के हनुमानगढ़ के रहने वाले कुलगाम में एक बैंक मैनेजर पर फायरिंग की. इस हमले में बैंक मैनेजर विजय कुमार की मौत हो गई। विजय कुमार कुलगाम के मोहनपोरा में देहाती बैंक मे तैनात थे। सुरक्षाबलों ने टारगेट किलिंग की इन घटनाओं को अंजाम देने वाले ज्यादातर आतंकियों को ढेर कर दिया है।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal