@शब्द दूत ब्यूरो (11 अक्टूबर 2022)
उज्जैन। में विश्व प्रसिद्ध कालेश्वर मंदिर के कई एकड़ क्षेत्र में तैयार किए गए दिव्य और भव्य कॉरिडोर महाकाल लोक का आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकार्पण कर रहे हैं।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकाल कॉरिडोर पहुंचे। जहाँ सबसे पहले प्रधानमंत्री ने नंदी के दर्शन किये और फिर महाकाल के दर्शन किये। पीएम मोदी ने यहां मंदिर में पूजा-अर्चना की है। पीएम मोदी के बाबा महाकाल के दर्शन के वक्त वहां मंदिर के पुजारी भी मौजूद थे।
उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर के कई एकड़ क्षेत्र में ये दिव्य और भव्य कॉरिडोर महाकाल लोक का निर्माण किया गया है। मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक दक्षिण मुखी श्री महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर के नए दर्शन परिसर ‘ महाकाल लोक’ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी श्रद्धालुओ को समर्पित कर रहे हैं । इस मौके पर पूरे नगर में महा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। नगर में दीपोत्सव भी मनाया जा रहा है।
इस महाकाल लोक प्रोजेक्ट को दो चरणों में 856 करोड़ रुपए की लागत से डेवलप किया जा रहा है। 2.8 हेक्टेयर में फैला महाकाल परिसर 47 हेक्टेयर का हो जाएगा। इसमें 946 मीटर लंबा कॉरिडोर है। इसी पर चलकर भक्त गभगृह तक पहुंचेंगे।