@शब्द दूत ब्यूरो (10 अक्टूबर 2022)
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राजनीतिक विरोध को दरकिनार करते हुए सपा नेता तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे मुलायम सिंह यादव के निधन पर उनसे जुड़े संस्मरण साझा किये।
गुजरात में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी ने स्व मुलायम सिंह यादव को स्मरण करते हुए कहा कि जब वह दोनों मुख्यमंत्री रहे तब से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक उनका आशीर्वाद मेरे साथ रहा। पीएम मोदी मुलायम सिंह यादव के सासंद रहने के दौरान उनके द्वारा कहे गये उन वाक्यों को भी उद्धृत करने लगे जो कि मुलायम सिंह यादव ने पीएम बनने के लिए मोदी के संबंध में कहे थे। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए।