@शब्द दूत ब्यूरो (07 अक्टूबर 2022)
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो को एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। मुंबई के एक गोदाम से 50 किलो मेफेड्रोन को जब्त किया गया है। इस मामले में एयर इंडिया के पूर्व पायलट सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एनसीबी द्वारा जब्त की गई ड्रग्स की कीमत 120 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एनसीबी के अधिकारी अब यह पता लगाने में जुटे हैं कि इस ड्रग्स को कहां ले जाया जाना था। दरअसल हाल के समय में मुंबई में अलग-अलग जगहों से भारी मात्रा में पुलिस की टीम ने ड्रग्स को बरामद किया है। इससे पहले डीआरआई ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 16 किलो हेरोइन को जब्त किया था।
एनसीबी उप महानिदेशक एसके सिंह ने कहा कि NCB ने मुंबई स्थित एक गोदाम में छुपाए गए लगभग 50 किलो एमडी ड्रग बरामद किया। यह एक कार्टेल द्वारा चलाया जा रहा था। सिंह ने अनुसार एक आरोपी की पहचान सोहेल गफ्फार के रूप में हुई है जो वर्ष 2016 से 18 के बीच एयर इंडिया का पायलट रहा था।