Breaking News

रुड़की :कलियर शरीफ की यात्रा पर पहुंचे पाकिस्तानी जायरीनों का फूल मालाओं से किया स्वागत

@इमरान

रुड़की/पिरान कलियर। डेढ़ सौ पाकिस्तानी यात्रियों का जत्था पंजाब पुलिस की कड़ी सुरक्षा में रूडकी रेलवे स्टेशन पहुँचा।

लाहौरी एक्सप्रेस करीब आधा घंटे लेट रूडकी पहुंची।सुरक्षा के मद्दे नजर पत्रकारों को जायरीन से नहीं मिलने दिया गया।पकिस्तानी जत्थे के लीडर रियाज अहमद साबरी ने अधिकारियों से जत्थे के अन्य लोगों से परिचय कराया गया।दिल्ली पाकिस्तानी दूतावास से आये लाइजन ऑफिसर शफक्कत अली जलवानी ने अधिकारियों से वार्ता की।दरगाह प्रशासन की ओर से यात्रियों को फूल मालाएं पहनकर उनका स्वागत किया गया।

सीओ रूडकी विवेक कुमार की अगवानी में उत्तराखंड परिवहन की छ: बसों के द्वारा सभी यात्री पीरान कलियर साबरी गेस्ट हाउस पहुँचे,जहाँ थाना अध्यक्ष मनोहर भंडारी,मेला प्रभारी बीएल भारती,एलआईयू प्रभारी किशन शाह,इंसपेक्टर मनोज भारद्वाज अमित गिरी गोस्वामी आदि शाह यावर मियां ने दरगाह पिरान कलियर शरीफ आए पाकिस्तानी जायरीन का स्वागत किया।

पाकिस्तानी जायरीनों का यहाँ पहुचने पर सी ओ रुड़की विवेक कुमार,रेलवे के वरिष्ठ वाणिज्यिक अधिकारी अजय तोमर,रेलवे पुलिस थाना प्रभारी ममता सरोहा,थाना कोतवाली प्रभारी देवेन्द्र चौहान,दरगाह निगरानी कमेटी के सदस्य एडवोकेट राव मुनफैत अली,उत्तराखंड नागरिक सम्मान समिति के सरंक्षक ईश्वर लाल शास्त्री,शायर व सयोंजक अफजल मंगलौरी,गंगनहर थाना प्रभारी ऐश्वर्य पाल,रेलवे स्टेशन अधीक्षक अरुण कुमार,दरगाह प्रबंधक शफीक अहमद,एलआईयू प्रभारी देवेन्द्र सिंह,दरगाह सुपरवाइजर इंतेखाब हुसैन,सईद कादरी,इब्राहिम अली,सलीम अहमद,व नईम सिद्दीकी आदि ने जत्थे का स्वागत किया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर से बेहद दुखद खबर :प्रतिष्ठित व्यापारी भाजपा नेता ने गोली मारकर आत्महत्या की

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (29 अक्टूबर 2024) काशीपुर । शहर के एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-